The outgoing US President Donald Trump has pardoned 73 people just hours before his term ends. Former chief strategist Steve Bannon is also named among these 73 people. Steve Bannon was one of Trump's key advisors in the 2016 presidential election. He was accused of economic embezzlement. At the same time, Trump has given pardon to more than 140 people at the end of his tenure. However, Trump has not pardoned himself, his family and Loire Rudy.
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना कार्यकाल खत्म होने से चंद घंटे पहले 73 लोगों को क्षमादान दिया है. इन 73 लोगों में से पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन का भी नाम है. स्टीव बैनन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के प्रमुख सलाहकारों में से एक थे. उन पर आर्थिक गबन का आरोप था. वहीं खबरों की माने तो ट्रंप ने अपने कार्यकाल के आखिरी समय में 140 से अधिक लोगों को क्षमादान दिया है. हालांकि ट्रंप ने खुद को, अपने परिवार को और लॉयर रूडी को क्षमादान नहीं दिया है.
#DonaldTrump #SteveBannon #oneindiahindi